भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन से देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदने की अपील की गई। कहा कि देश की बेहतर तरक्की के लिए हमें स्वदेशी को अपनाना चाहिए।
सोमवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता नैनीताल के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने स्वदेशी सामान खरीदने के महत्व के बारे में बताया। वक्ताओं ने कहा कि इस देशव्यापी अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में स्वदेशी उत्पादों के प्रति गर्व की भावना जगाना और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है। हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के संकल्प का यह अभियान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर प्रारंभ हुआ और 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सम्पन्न होगा। तीन महीनों तक चलने वाले इस अभियान में स्वदेशी मेलों, प्रदर्शनियों, निबंध व क्विज प्रतियोगिताओं, व्यापारी व उद्यमी सम्मेलन, युवाओं के लिए सिग्नेचर ड्राइव, इनोवेशन टॉक्स, रील्स प्रतियोगिताएं, स्वदेशी रथ यात्राएं, प्रभात फेरियां और सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे नुक्कड़ नाटक एवं कला प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। कहा कि हमें स्वदेशी को अपनाकर देश की अर्थव्यस्था को मजबूत बनाना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश मंत्री नेहा जोशी, सह प्रभारी संदीप गोयल, लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत, महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक मोहन नेगी आदि मौजूद रहे।