लंबित वसूली मामलों में तेजी लाएं और तय समय में लक्ष्य प्राप्त करें : डीएम

Spread the love

बैठक में राजस्व वसूली, राजस्व पुलिस प्रकरणों से लेकर प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार को माह जुलाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे लंबित वसूली मामलों में तेजी लाएं और तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने राजस्व पुलिस से संबंधित मामलों में भी समुचित समन्वय बनाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में राजस्व वसूली की प्रगति, राजस्व पुलिस से जुड़े मामलों की समीक्षा, संग्रह अमीन रिपोर्ट वाले प्रकरणों पर कार्यवाही तथा आपदा नियंत्रण व्यवस्था सहित विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संग्रह अमीन रिपोर्ट के आधार पर लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित मामलों पर तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि वसूली और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता बनी रहे। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से कार्य करना अत्यंत आवश्यक है। विभागीय तालमेल के अभाव में जनहित के कार्यों में देरी होती है, जिसे रोका जाना चाहिए। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करे। उन्होंने जनपद में प्लास्टिक पर प्रतिबंध के अभियान को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को प्लास्टिक बेन अभियान को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने जैसे सख्त कदम उठाने के आदेश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी अनिल शुक्ला, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *