भागवत की सीख को जीवन में अपनाएं: ऋतु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि हमें भागवत कथा में मिली सीख को अपने जीवन में अपनानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने गुलरझाला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
गुलरझाला स्थित शिव मंदिर में आयोजित भागवत कथा के समापन पर मुख्य अतिथि ऋतु खंडूडी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भंडारा ग्रहण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को सदमार्ग की ओर अग्रसर करती है । उन्होंने कहा है कि संसार में मनुष्य अपने जीविकोपार्जन के लिए तरह तरह के काम करते हैं परंतु हर कार्य के पीछे प्रभु का स्मरण, धार्मिक भावनाओं का जागरण यह अत्यंत आवश्यक है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने का लाभ तभी है जब हम इसे अपने जीवन में उतारें और उसी के अनुरूप व्यवहार करें। जीवन में कितनी भी विकट परिस्थिति क्यों न आ जाए मुनष्य को अपना धर्म व संस्कार नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे ही मनुष्य जीवन के रहस्य को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा की भंडारा आपसी समरसता बढ़ाने का सबसे सरल तरीका है। इस मौके पर कथावाचक कृष्ण जखमोला, श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश बिष्ट, उपाध्यक्ष मोहनलाल केस्टवाल, दिनेश कोटनाला, मणिराम केस्टवाल, दाताराम केस्टवाल, संजय चमोली आदि मौजूद रहे।