स्वस्थ शरीर के लिए जीवन में अपनाएं योग

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व निकाली गई योग जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं, आयुष विभाग की ओर से आमजन को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए। योग शिक्षक डॉ.रविंद्र सिंह नेगी ने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को भी योग के प्रति जागरूक करने की अपील की। वहीं, महर्षि कण्व योग समिति की ओर से शहर में योग जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में भी बच्चों के लिए योग शिविर आयोजन किया गया।
आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं, आयुष विभाग की ओर से सिद्धबली मंदिर परिसर में योग कक्षाओं का आयोजन किया गया। आयोजित कक्षाओं का लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। योग शिक्षक डॉ.रवींद्र सिंह नेगी ने लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कहा कि अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने से हम स्वस्थ शरीर प्राप्त कर सकते हैं। योग के माध्यम से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने की अपील की। कहा कि योग से बच्चों की स्मरण शक्ति का विकास होता है। इस मौके पर डीसीडीएफ अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह रावत, रतन सिंह, जितेंद्र भाटिया, जेपी ध्यानी, सौरभ मिश्रा, विनय गोयल आदि मौजूद रहे। उधर, महर्षि कण्व योग समिति की ओर से तड़ियाचौक स्थित योग स्थल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पंचायत भवन रतनपर, हनुमान मंदिर पदमपुर व नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस योग स्थल पर पहुंची। समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को योग के लाभ बताए। कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए हमें अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। इस मौके पर देवेंद्र सिंह बिष्ट, नीरज नेगी, सुनीता रावत, रामौतार शर्मा, हेमलता सुंडली, अजय कंडवाल, भूपेंद्र सिंह नेगी, सरिता मैंदोला, कांति बिष्ट, प्रेमलता गौड़, सरोज गौड़, सुनीता गुसाईं, शांति ध्यानी, संगीता बुड़ाकोटी आदि मौजूद रहे। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में एनएसएस की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर शिव आशीष पांथरी, आकश रावत, रोहित, सत्यम सुंदरियाल, प्रियांशु पांथरी, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *