एडीआर चलाएगी मतदाता जागरुकता अभियान
देहरादून। चुनाव सुधार की दिशा में लगातार कार्य कर रही संस्था एसोशिएसन फर डेमोक्रेटिक रेफर्म्स (एडीआर) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी पांच अप्रैल से मतदाता जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है। एडीआर उत्तराखंड ईकाई के समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि एडीआर मतदाताओं को उनके मताधिकार, मतदान प्राथमिकता तय करने के साथ ही लोकतंत्र में मत के सही मूल्य की समझ विकसित करने के लिए प्रशिक्षण देगी। इस दौरान आपराधिक पृष्ठभूमि और धनबल के प्रभाव वाले प्रत्याशियों को चिन्हित करने के साथ ही यदि सभी प्रत्याशी नाकाबिल लगते हों तो नोटा प्रयोग के बारे में भी मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एडीआर चुनावी चंदे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी भी मतदाताओं को देगा। एडीआर मतदाताओं के बीच मय नेता एप को प्रचारित करते हुए, चुनाव में खडे उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास, वित्तीय सम्पत्ति और फिर चुनाव में खड़े सांसदों या प्रत्याशियों की सम्पत्ति में हुई बढोतरी या कमी की जानकारी भी सार्वजनिक करेगा। इसके अतिरिक्त एडीआर मतदान के प्रति उदासीन रहने वाले मतदाताओं को भी, मतदान के लिए प्रेरित करेगा। इस बार के आम चुनावों में मतदाता जागरुकता अभियान गोष्ठियों और जनसंवाद का भी आयोजन किया जा रहा है।