जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनता इंटर कालेज मौंदाडी में अमर सिंह रावत स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
स्कूल में आयोजित जूनियर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अद्धैता ने पहला, स्वर्णिता ने दूसरा, सागर डोबरियाल ने तीसरा, अजीत ने चौथा व मनप्रीत ने पांचवा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में उन्नती पहले, चित्रांश दूसरे, कंचन जुयाल तीसरे, ध्रुव रावत चौथे व सुष्टि पांचवे स्थान पर रही। ग्रीन पब्लिक स्कूल के निदेशक आरसी डोबरियाल व कोषाध्यक्ष संजय रावत ने कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर संजय रावत, संगीत, प्रवीन सिंह, शैलेंद्र नौटियाल, शैलेंद्र कुमार, अरूण कुमार, जगमोहन रावत, संध्या, दीपक आर्य, दीपाली आदि शामिल रहे।