वेट्टैयन की एडवांस बुकिंग शुरू, धड़ाधड़ बुक हो रही हैं रजनीकांत की फिल्म की टिकट
रजनीकांत की आगामी फिल्म वेट्टैयन सिनेमाघरों में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 4 दिन बाकी हैं. वेट्टैयन, इस गुरुवार को सिनेमाघरों में आ रही है, और फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. मेकर्स ने आज, 6 अक्टूबर को वेट्टैयन की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल किया है. आइए पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के जरिए जानें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है.
टी. जे. ग्नानवेल की निर्देशित, कॉलीवुड एक्शन ड्रामा वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, 11 अक्टूबर को तमिलनाडु में आयुध पूजा की छुट्टी है, जो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में वृद्धि करने में मदद करेगी. जहां, रविवार को भारत में एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, विदेशों में चुनिंदा स्थानों पर एडवांस बुकिंग कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी.
भारत में वेट्टैयन की प्री-सेल शुरुआती प्रतिक्रिया शानदार रही है, जो रजनीकांत की जबरदस्त लोकप्रियता को साबित करती है. शो की संख्या की बात करें तो, वर्तमान में, आज शाम 5 बजे तक फिल्म की 59,795 तक की टिकट बुक हो चुकी है.
तमिलनाडु में अभी तक (भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे), वेट्टैयान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 59508 टिकटें (ब्लॉक की गई सीटों को छोडक़र) बेची हैं. जबकि तेलुगू में 78666 टिकटें बिकी हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जबकि ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 2.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
वेट्टैयन रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत के कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 160 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बनाया गया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है.
फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी शामिल है.