हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर बुधवार को अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ परियोजना निदेशक प्रदीप गुसाई ने किया। नेशनल हाइवे पर हादसों और सड़क दुर्घटनाओं के दौरान लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शांतिकुंज चौक से मंगलौर थाने तक 43 किलोमीटर क्षेत्र में लोगों को जरूरी चिकित्सीय सेवा प्रदान करेगी। बुधवार को पीडी गुसाई ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। बुधवार को एनएचएआई के लैंड सर्वेयर अतुल शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की मांग चल रही थी। एम्बुलेंस का शुभारंभ होने के बाद हाईवे पर लोगों को आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रभावी जीवन रक्षक सेवा मिल सकेगी। बताया कि एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ अधिक उन्नत और प्रभावी है।