काश्तकारों को उन्नत किस्म की बकरियां प्रदान की जा रही हैं : रेखा
अल्मोड़ा। प्रदेश की बाल विकास, महिला सशक्तिकरण एवं पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि सरकार स्वरोजगार के लिए लगातार सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य भेड़ बकरी शशक पालक कोआपरेटिव फेडेरेशन लि की ओर से काश्तकारों को उन्नत किस्म की बकरियां प्रदान की जा रही हैं। ताकि उनकी आजीविका में सुधार हो सके। मंत्री आर्या ने रविवार को उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में बकरी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए यह बात कही। इस मौके पर प्रत्येक लाभार्थी को10 बकरी और एक राजस्थानी सिरोही जाति का बकरा दिया गया। कार्यक्रम में सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया जबकि एमडी डॉ अविनाश आनंद मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता भट्ट, मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, महामंत्री चंदन बिष्ट, मीडिया प्रभारी ललित मोहन, डॉ. देवेंद्र जोशी, बिशन सिंह रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष लता पंत, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, लाल सिंह बेजठा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।