चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता: धन सिंह
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवार को श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। डांग में भ्रमण के दौरान स्थानीय महिलाओं ने उन्हें घस्यारी किट वितरित किए जाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने 300 महिलाओं को घसियारी किट वितरित किए जाने की बात कही। इसके उपरांत वह हरकंडी में हरकंडी उत्थान समिति की पहल पर रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाएगा। चिकित्सा शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों से 141 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। इसके बाद मंत्री डा. रावत ने कलियासौड़ में आयोजित घस्यारी किट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।