कोटद्वार-पौड़ी

एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में सृजित किए जाएंगे रोजगार के अवसर : महाराज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार चहुंमुखी विकास की गंगा बहा रही है। उनके द्वारा उत्तराखंड के विकास पर खुद पैनी निगाह रखी जा रही है। चौबट्टाखाल विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। एडवेंचर टूरिज्म के लिए योजनाबद्ध तरीके से विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर स्थल चिह्नित कर एंगलिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग एंड क्याकिंग, हॉट एयर बैलून आदि की संभावनाएं तलाश कर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
शुक्रवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पोखड़ा में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी। उन्होंने विकासखंड पोखड़ा में नवनिर्मित भवन लोकार्पण, गवाणी-झलपाड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य, सलाड़ग्राम संपर्क मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के डामरीकण कार्य का लोकार्पण एवं पोखड़ा में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया। वहीं, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के अवशेष मार्ग के डामरीकरण, कुंजखाल बरसुंड देवता मोटर मार्ग एवं जूनीसेरा-बासई मोटर मार्ग के डामरीकरण व देवराड़ी-सेडियाखाल-लखौली-उबोट मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं, विधान सभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा में कोरोनाकाल में सहयोग करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, आशाओं, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया।
उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने घरों में वापस लौटे प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगारों से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत होम स्टे, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने को कहा। महाराज ने क्षेत्र के 260 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को कोविड-19 में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, प्रमुख पोखड़ा प्रीति रावत, जिला पंचायत सदस्य कुसुम रावत एवं हेमलता रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!