उत्तम साहित्य का निरंतर अध्ययन करने की सलाह दी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी में बीएड विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय शिक्षण में अभिनय और कला था। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज, एकेश्वर आशीष नेगी ने बीएड के प्रशिक्षुओं को भाषा को समृद्ध बनाने के लिए उत्तम साहित्य का निरंतर अध्ययन करने की सलाह दी। मानसिक क्षमताओं के विकास के लिए ध्यान को महत्वपूर्ण बताते हुए आशीष नेगी जी ने प्रशिक्षुओं को ध्यान का भी अभ्यास कराया।
आशीष नेगी ने प्रशिक्षुओं को कहानी कथन और भूमिका अभिनय के माध्यम से शिक्षण को प्रभावशाली और रुचिकर बनाने के तरीके सिखाए गए। उन्होंने प्रशिक्षुओं को कक्षा में प्रभावी ढंग से छात्रों के साथ संवाद और संप्रेषण करना भी सिखाया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को आर्ट एवं क्राफ्ट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सिखाया कि किस प्रकार घर में पड़ी हुई निष्प्रयोज्य वस्तुओं से विद्यार्थियों के लिए तरह-तरह की उपयोगी शिक्षण सामग्रियां तैयार की जा सकती हैं। कार्यशाला में प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी, डा. शिवेंद्र सिंह, बंदना सिंह, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, गोपेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, रवि आदि शामिल थे। संचालन गरिमा, वर्षा, रिचा और दीपक ने संयुक्त रूप से किया।