सजग व सर्तक रहते हुए बैंकिंग करने की सलाह दी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी द्वारा बीजीआर कैम्पस कॉलेज पौड़ी में राष्ट्रव्यापी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डा. प्रभाकर बडोनी ने सभी स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सजग व सतर्क रहते हुए बैंकिंग करने की सलाह दी।
आयोजित कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिल कटारिया ने सुरक्षित बैंकिंग लेन देन से सम्बंधित जानकारियां दी। जिसमें विशेषकर डिजिटल लेनदेन में आवश्यक रूप से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बैंकिंग से जुड़े लेन देन में आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कॉलेज परिवार के सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ सरकार की विभिन्न सामाजिक सेवाओं से जुड़ी हुई योजनाओं की विस्तार में जानकारी दी गई। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकिंग जागरूकता के बारे में मौजूदा लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल डोभाल, वरिष्ठ प्रबंधक चंडी प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबंधक विशाल खत्री, प्रबंधक आशीष मैठाणी, प्रबंधक विशाल प्रधान व अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।