संस्थागत प्रसाव करवाएं जाने की दी सलाह
सतपुली में किया ब्लॉक स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण उत्तराखंड के तत्वाधान में कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ के अंतर्गत शुक्रवार को जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र आस्था सेवा संस्था पौड़ी द्वारा सतपुली स्थित एक निजी होटल में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. आशीष गुसाईं ने सुरक्षित प्रसव करवाएं जाने और सभी को संस्थागत प्रसव करवाए जाने की सलाह दी। कहा कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की पूरी जानकारी रखकर स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए और पूर्ण आहार पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आशीष गुसाईं प्रभारी सामुदाई स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी डब्बल सिंह मियां, प्रबंधक ग्रीन पब्लिक स्कूल डॉ. राकेश डोबरियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर दिनेश शाह और कांता प्रसाद विडालिया ने प्रशिक्षण दिया। साथ ही अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयं सेवी डब्बल सिंह मियां ने महिलाओं के अधिकारों, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान महालक्ष्मी किट, नंदा गौरा योजना, आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राकेश चंद्र बिडालिया, दीपक खनसोली, ज्योति देवरानी महिला पुलिस, टीकम सिंह हेड कांस्टेबल, संदीप, आशा कार्यकत्र्री मालती देवी, विजेश्वरी देवी, संगीता देवी, शांति देवी, संगीत बुडाकोटी प्रधानाचार्य ग्रीन पब्लिक स्कूल, पवित्रा रावत आदि मौजूद थे।