कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : कोविड 19 के नए वैरिएंट से बचाव के लिए उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने कोविड-19 वैरिएंट से बचाव के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को एडवायजरी जारी की है।
इसके माध्यम से उन्होंने सरकार के निर्देशों का उल्लेख करते हुए जनपदों को अवगत कराया है कि कोविड-19 वैरिएंट से संक्रमित साउथ अफ्रीका, हांगकांग में रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें इस नए वैरियंट के अधिक म्यूटेशन पाए गए। नए वैरिएंट का संक्रमण गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकता है। सचिव ने जानकारी दी कि नए वैरिएंट का कोई भी रोगी देश व उत्तराखंड में रिपोर्ट नहीं हुआ, लेकिन इसके बचाव को देखते हुए सभी जिले अपने स्तर पर विशेष सावधानी बरतें। बचाव नियंत्रण, रोकथाम, उपचार की समस्त तैयारियां पूर्ण रखें। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से मॉनीटरिंग व सभी कोविङ-19 पॉजिटिव सैंपल टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल लैब, देहरादून में भेजे जाएं।
एडवायजरी में निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 वैरिएंट की समुचित रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्य धरातल पर पुरजोर तरीके से अमल में लाया जाए, जिसके लिए जनपद स्तर पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए जनपद स्तरीय मानीटरिंग टीम का गठन करते हुए कार्रवाई व निगरानी हो। कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची संबंधित जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आइडीएसपी यूनिट की ई-मेल के माध्यम से भेज दी गई है।