अधिवक्ता ने रोडवेज बस चालक पर लगाया मारपीट का आरोप
हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र में एक अधिवक्ता के साथ रोडवेज के चालक ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता विनोद कुमार श्रीमाली (48) निवासी राजकीय मेडिकल कलेज कैम्पस, हल्द्वानी ने आरोप लगाया है कि बीते 10 जून को सतपाल पेट्रोल पंप के पास काठगोदाम डिपो की रोडवेज ने अनियंत्रित होकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्राइवर गाली-गलौच और मारपीट पर उतारू हो गया। इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। यही नहीं बस चालक उनकी जेब से मोबाइल और 10 हजार रुपये की नगदी लेकर भी चला गया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया, मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।