जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने अधिवक्ता अवनीश नेगी को सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में अधिवक्ता अवनीश नेगी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वनंतरा मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अवनीश नेगी ने तथ्यपूर्ण पैरवी कर न्याय की राह आसान की है। कहा कि उन्होंने उक्त मामले को मजबूती से लड़कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर संजय मित्तल, प्रवीन रावत, विजय रावत, महावीर सिंह रावत, मीना बछुवाण आदि मौजूद रहे।