एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी
काशीपुर । एसडीएम पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। अधिवक्ताओं ने रवैया नहीं सुधारने पर अदालतों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। बागेश्वर से स्थानांतरित होकर पहुंचे एसडीएम राकेश तिवारी से बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा के साथ मिलने पहुंचे थे। आरोप है एसडीएम ने अधिवक्ताओं से मुलाकात करने से इंकार कर दिया। इससे अधिवक्ता नाराज हो गये। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। शिवराज सिंह राणा ने कहा कि नवनियुक्त उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है। जब तक एसडीएम अपना व्यवहार ठीक नहीं करते अधिवक्ता उनकी अदालतों का बहिष्कार करेंगे। हंगामे के बीच एसडीएम राकेश तिवारी अधिवक्ताओं के पास पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन, अधिवक्ता नहीं माने। अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि अगर रवैये में सुधार नहीं होता तो अदालतों का बहिष्कार किया जायेगा। हंगामा करने वालों में सूरज शर्मा, हीरा शर्मा, इकबाल, वसीम अकरम, फिरोज आलम, योगेश पाठक, रमेश नाथ गोस्वामी, आफाक मेहरबान, जरनैल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोरोना को लेकर अति आवश्यक बैठक नगर पालिका व सीएचसी के चिकित्सकों के साथ चल रही थी। बीच में अधिवक्ता पहुंचे थे। जिन्हे थोड़ी देर इंतजार के लिये बोला गया था। बस इसी बात से अधिवक्ता नाराज हो गये। -राकेश तिवारी, एसडीएम बाजपुर