अधिवक्ताओं ने किया एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी ने एसडीएम पौड़ी पर अशोभनीय व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। संघ का आरोप है कि एसडीएम ने अधिवक्ताओं को अपने कोर्ट से बाहर जाने का फरमान दिया। संघ ने कहा है कि एसडीएम का तबादला जिले से बाहर हो गया लेकिन वह अभी भी कार्य मुक्त नहीं हुए।
संघ ने एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है। ये निर्णय यहां हुई जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र रतूड़ी ने बताया कि एसडीएम के कार्य मुक्त होने तक अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रखेंगे। संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस अशोभनीय व्यवहार को लेकर प्रस्ताव पारित कर डीएम के माध्यम से सीएम, राजस्व परिषद और शासन को भी भेजा गया है कि एसडीएम को अविलंब कार्य मुक्त किया जाए। इस संबंध में डीएम को भी अवगत कराया गया है। इधर, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है, जल्द प्रभावी कदम उठाते हुए निस्तारण कर दिया जाएगा।