सामूहिक अवकाश कर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया
रुद्रपुर। उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश कर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जजी परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन कर विधिक कार्यों को बंद रखा। अधिवक्ताओं ने विधिक अधिकारियों का गरिमापूर्ण व्यवहार न होने और विधिक प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय एवं सचिव शिव कुंवर सिंह के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता जजी परिसर में इकट्ठे हुए। इस दौरान अध्यक्ष दिवाकर पांडे व सचिव शिव कुंवर ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ उनकी गरिमा के अनुरूप व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यहा काफी चिंतनीय एवं गंभीर है। पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड बार काउंसिल ने इसका विरोध करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, उप सचिव सुखदर्शन सिंह, उपाध्यक्ष करनैल कुमार शर्मा, इंद्रजीत बिट्टा, प्रीतमलाल, माया शर्मा, दिनेश गुप्ता, संजय कुमार सिंह, प्रवेश शर्मा, सुरेंद्र गिरधर, आरएन राय, नव नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी सनाउल्लाह खान, सर्वजीत सिंह, धमेंद्र सिंह, सुशीला मेहता, शाहिद हुसैन, राधव सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, मनीष चंद्र सिंह, नरेश रस्तोगी, परवेज आलम, मक्खन सिंह, राजेश्वरी कपिता आदि मौजूद रहे।