न्यायलय परिसर में अधिवक्ताओं ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: न्यायिक अधिकारियों की ओर से अधिवक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार न किए जाने से नाराज कोटद्वार बार एसोसिएशन ने न्यायलय परिसर में धरना दिया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारियों से अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार में सुधार की मांग उठाई।
बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के आह्वान पर कोटद्वार बार एसोसिएशन ने सिम्मलचौड़ स्थित न्यालय परिसर में धरना दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों का अधिवक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार नहीं रहता। जिससे कई परेशानियां होती हैं। इससे न्यायिक प्रक्रिया भी प्रभावित होती है। कहा कि प्रदेश में न्याय व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए अधिकारियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। इस मौके पर बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह, शरत चंद्र गुप्ता, ध्यान सिंह नेगी, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, मुकेश चंद्र कपटियाल, सुनील डोबरियाल, रश्मि चंदोला, रजनीश रावत, प्रवेश रावत, जसवीर राणा, अनिल खंतवाल, बृजमोहन चौहान, इंद्रेश भाटिया, शशिकांत बलूनी, कुंवर सिंह, संजय जोशी, जितेंद्र रावत, रतन सिंह, प्रदीप भट्ट, शोभा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।