रुद्रपुर। बार एसोसिएशन सितारगंज ने शुक्रवार को अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ सिविल न्यायालय परिसर में दूसरे दिन भी धरना देकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विधेयक वापस लेने की मांग की। अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि संशोधन के जरिए अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इससे बड़े अपराधी व प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लड़ने में संकोच करेंगे। चेतावनी दी कि संशोधन विधेयक वापस होने तक आंदोलन किया जाएगा। इधर अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल बार काउंसिल के पदाधिकारियों से मिलने नैनीताल गया है। यहां हरीश शर्मा, रमेश गुप्ता, एसके सिंह, मो. हनीफ, अमित रस्तोगी, जावेद अख्तर, फरमान अहमद, फहीम पटौदी, सरिता, विश्वजीत राय, मनोरमा गुप्ता, रमेशकांत प्रभाकर, प्रकाश चंद्र ढाली, फैसल मलिक, रजनीश, तुषार, अफसर अली, राधेश्याम शर्मा, रवि सक्सेना मौजूद रहे।