बार चुनावों में एक ही जगह वोट डाल पाएंगे अधिवक्ता
नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर एक-एक, सचिव पद पर दो, उपसचिव पद पर एक, कार्यकारणी सदस्य के लिए एक फार्म बिका। लेकिन इस मर्तबा बार चुनावों में एक अधिवक्ता केवल एक ही जगह पर वोट दे पाएगा। यदि कोई अधिवक्ता दो बार में वोट डालता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही बार काउंसिल में भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। नैनीताल जिला बार चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि इस मर्तबा जिला बार के चुनाव में एक बार, एक वोट के सिद्घांत का सख्ती से पालन किया जाएगा। बताया कि जिले में हल्द्वानी, रामनगर व नैनीताल जिला बार है। देखने में आता है कि कई अधिवक्ता जो हल्द्वानी या रामनगर में प्रैक्टिस करते हैं। नैनीताल बार चुनाव में भी वोट डालते हैं। पर इस बार तय किय गया है कि जो अधिवकता जिस बार में पंजीत है उसी बार में वोट करेगा। कहा कि हल्द्वानी, रामनगर सहित अन्य बार एसोसिएशनों से वहां पंजीत अधिवक्ताओं व उनके द्वारा किए गए मतदान की जानकारी और अंडरटेकिंग की जाएगी। यदि किसी अधिवक्ता द्वारा दो जगह मतदान करने की जानकारी सामने आती है। तो ऐसे अधिवक्ताओं के विरुद्घ अनुशासनात्मक र्कारवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही बार काउंसिल को भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान सह निर्वाचन अधिकारी बीके सांगुड़ी, ओंकार गोस्वामी, प्रमोद बहुगुणा, शिवांशु जोशी, बार क्लर्क गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।
शुक्रवार को फार्म लेने का अंतिम दिन
जिला बार के लिए 11 से 12 मई तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 15 व 16 मई को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। नाम वापसी व नामांकन प्रपत्रों की जांच एक ही दिन 17 मई को होगी। 19 मई को मतदान व उसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी।