अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट, तहसील शिफ्टिंग का विरोध करेंगे

Spread the love

काशीपुर। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे ने कहा एसडीएम कार्यालय, तहसील, चकबंदी समेत अन्य विभागों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं जिसका अधिवक्ता विरोध करेंगे। उन्होंने कचहरी परिसर में ही खाली पड़ी पांच एकड़ भूमि पर बहुमंजिला भवन बनाकर विभागों को स्थापित करने की मांग की। मंगलवार को बार भवन में हुई पत्रकार वार्ता में बार अध्यक्ष अवधेश चौबे ने कहा कि कचहरी परिसर पिछले 112 वर्षों से अस्तित्व में है। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने अपनी वकालत की शुरुआत यहीं से की। यह एक ऐतिहासिक स्थल है। यहां से एसडीएम कार्यालय समेत सभी कार्यालय हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराने की कवायद चल रही है। जबकि यहां पांच एकड़ भूमि एसडीएम आवास के बगल में है, जिसमें बहुमंजिला इमारत बनाकर एसडीएम कार्यालय, न्यायालय, तहसील, उपनिबंधक कार्यालय, कोषागार, चकबंदी कार्यालय आदि स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वहां अधिवक्तागणों के चेंबर्स भी असानी से स्थापित किए जा सकते हैं। वहां पार्किंग की सुविधा भी बेहतर हो जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि तहसील भवन जर्जर हो चुका है। सब विभागों के कार्यालय एक भवन में होंगे तो जनता को भी लाभ मिलेगा। जनहित में इस पर विचार करने की जरूरत है। अध्यक्ष ने कहा यदि फिर भी ऐसा किया जाता है तो हाईकोर्ट तक इस मामले को लेकर जाएंगे। यहां बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, हिमांशु विश्नोई, उमेश जोशी, धर्मेंद्र तुली, आनंद रस्तोगी, अरुण तिवारी, रहमत अली खान, ओम प्रकाश अरोड़ा, अनुज माथुर, नंदकिशोर विरमानी, कश्मीर सिंह, मुजीब अहमद, अब्दुल सलीम, बलवंत लाल, विष्णु भटनागरर, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *