पौष माह के लिए बंद हुए आदिबदरी मदिर के कपाट
चमोली। आदिबदरी नाथ मंदिर समूह के कपाट गुरुवार को धार्मिक विधि विधान से एक माह के लिए बंद कर दिये गये हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्घालु एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व सांस्तिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश आदिबदरी आयुर्वेदिक चिकिसाधिकारी ड़ अंजू ने किया। इस दौरान ममंदल जुगलढ़, बेड़ी, सुगढ़, नगली, स्यालकोट, थापली मैतोली आदि ने अपनी-अपनी सांस्तिक प्रस्तुतियां दीं। राप्रावि आदिबदरी एवं एसजीआरआर विद्यालयों द्वारा क्रमशरू जागर गीत एवं दुर्गा देवी गीत एवं राआइंका आदिबदरी के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। इससे पूर्व सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान आदि बदरी नाथ के श्रगार दर्शन किये। जबकि कपाट बंद होने से पूर्व कडाह भोग, पूर्ण धार्मिक मान्यताओं एवं पूजा अर्चना उपरांत मंदिर पुजारी चक्रधर थपलियाल ने ठीक साढ़े सात बजे मंदिर के कपाट बंद किये। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने आदिबदरी पर्यटन मेला समिति को राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के मार्फत दो लाख की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर अध्यक्ष विजयेश नवानी, गैणा सिंह रावत, नरेश बरमोला, विनोद नेगी, बृजेश कुंवर, गंगा रावत, विजय चमोला, अरुण खंडूड़ी, नरेन्द्र चाकर आदि मौजूद रहे। बताते चले कि आदिबदरी मंदिर समूह के कपाट प्रतिवर्ष पौष माह में एक माह के लिए बंद करने की परंपरा है।