अध्यक्ष सुदीप और गणेश बने सचिव
रुद्रप्रयाग। बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट एवं पंचकर्म सहायक संगठन की संयुक्त जिलास्तरीय बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुदीप राणा को अध्यक्ष व सचिव गणेश वर्मा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बेरोजगारों ने लाइसेंस व रोजगार न देने का आरोप लगाया है। ऊखीमठ में आयोजित बैठक लवीश राणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नई जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष व सचिव के अलावा रोहित जमलोकी को उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष संजय मनवाल, सहसचिव अंकित राणा को चुना गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले में संचालित संस्थानों का बन्द करने का फरमान जारी कर यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जबकि प्रदेश सरकार को प्रदेशभर में संचालित संस्थानो को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार की ओर से कॉलेजों को खोलकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। जिससे वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। प्रदेश सरकार यदि प्रदेश भर में संचालित हर्बल कंपनियों में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की नियुक्ति करती है तो युवाओं के रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। डिप्लोमाधारी आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट एवं पंचकर्म के युवाओं के साथ सरकार हमेशा से खिलवाड़ करती आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार प्रदेशभर में संचालित संस्थानो के बन्द करने का फरमान वापस नहीं लेती है, तो युवाओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर पवन राणा, यदुवीर पंवार, दिनेश धिरवाण, कुलदीप पंवार, सुनील सिद्ध, रणजीत चौहान, प्ररेणा रावत, प्रियंका, कविता, पंकज मैठाणी, नवीन शैव, विपिन भटट्, विनोद राणा सहित कई युवा मौजूद रहे।