अफसरों को दिए राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के निर्देश
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 20वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के चलते 7 से 11 नवंबर तक जनपद मुख्यालय सहित तहसील व विकास खंड के सभी राजकीय भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा। राज्य आंदोलन में शहीद हुए ऊखीमठ के अशोक कैशिव तथा बेंजी गांव के यशोधर बेंजवाल के आश्रितों को संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित शिक्षा, समाज कल्याण, उद्यान व जिला पूर्ति अधिकारी को उनसे संबंधित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को मुख्यमंत्री का जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग का भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, जिसकी तैयारी कर ली गई है। कहा कि राज्य स्थापना दिवस में होने वाले सभी कार्यक्रम कोविड-19 नियमानुसार ही आयोजित किए जाएंगे।