14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या पंहुचे श्रीराम
श्रीराम के राज्यभिषेक के साथ दुगड्डा रामलीला का समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दुगड्डा रामलीला की रामलीला के अंतिम दिवस पर भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद वापस अयोध्या लौटने का मंचन किया गया। इस दौरान भगवान राम का राज्यभिषेक भी किया गया।
रामलीला कमेटी दुगड्डा के सचिव सौरभ गुप्ता ने बताया कि गांधी चौक दुगड्डा में 14 वर्षों के बाद वनवास के अयोध्या आना व भरत मिलाप के मार्मिक दृश्य देखकर सभी भाव विभोर हो उठे ढोल नगाडे़ के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया। तत्पश्चात मुख्य मंच पर भगवान राम का राज्यभिषेक किया गया। सभी कलाकारों को पूर्व सभासद शांति बिष्ट ने पारितोषिक वितरण किया राज्यभिषेक के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कोटनाला ने किया व सभी कलाकारों, जनता, व पूरी रामलीला कमेटी का धन्यवाद कर घोषणा की कि यह कमेटी अगले पांच साल तक रामलीला का मंचन करायेगी। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर दिनेश कुमार, गोरव खेरवाल, अशोक गोयल,बबली बिष्ट, नितेश ठाकुर, सौरभ गुप्ता, नरेंद्र शहनाई, शिवचंद्र, वीरेंद्र शाह, सोमप्रकाश, अनूप गुप्ता, संदीप रावत, राहुल जैन, सचिन, विपिन गुंसाई, विजय पसबोला, प्रदीप बडोला उपस्थित थे।