25 मौतों के बाद गोवा सरकार सख्त, रोमियो लेन क्लब होगा जमींदोज; मालिकों को भारत लाने की तैयारी

Spread the love

पणजी , गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की जान जाने के बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लूथरा ब्रदर्स के विवादित ‘रोमियो लेन बीच क्लबÓ को तत्काल प्रभाव से जमींदोज करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों के मुताबिक, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने इस क्लब को मंगलवार को ही गिरा दिया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने बुलडोजर और अन्य मशीनों के साथ पूरी तैयारी कर ली है।
हादसे के बाद से ही क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों भाई दिल्ली के रास्ते थाईलैंड भाग निकले हैं। उन्हें भारत वापस लाने के लिए गोवा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और उनके खिलाफ इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर नोटिसÓ जारी किया गया है। पुलिस अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से उन्हें कानून के दायरे में लाने और भारत डिपोर्ट कराने की कोशिशों में जुटी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (ष्टरूह्र) के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिस जमीन पर यह नाइट क्लब चल रहा था, वह सरकारी संपत्ति थी और वहां अवैध निर्माण किया गया था। इसी अतिक्रमण को आधार बनाते हुए उत्तरी गोवा जिला प्रशासन को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मामले की सख्त जांच के आदेश दिए थे, जिसके तहत पुलिस ने स्थानीय स्तर पर कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
गौरतलब है कि इस दिल दहला देने वाले हादसे में 5 पर्यटकों समेत कुल 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि इलेक्ट्रिक पटाखों से निकली चिंगारी ने क्लब की लकड़ी की सीलिंग (छत) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। जान बचाने के लिए कई लोग बेसमेंट की ओर भागे, लेकिन वहां वेंटिलेशन की कोई सुविधा न होने के कारण 21 लोगों की मौत दम घुटने से हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *