28 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका बैजयंती नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन सनेह के लालपानी में स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में 28 साल की सेवा के बाद वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बैजयंती नेगी सेवानिवृत्त हो गई है। उन्हें सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में फूलमालाओं के साथ वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बैजयंती नेगी को विदाई दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती नेगी कोे एक मृदुभाषी, मिलनसार एवं निष्ठावान बताया। उन्होंने श्रीमती बैजयंती नेगी को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि एक शिक्षिकाके रूप में उन्होंने जहां एक ओर अपने उच्च आदर्शो को स्थापित करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर बच्चों को अनुशासन में रहकर संस्कारित करने का प्रयास किया। शिक्षिका श्रीमती बैजयंती नेगी ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र व विद्यालय से उन्हें जो प्यार व सम्मान मिला है, उसे वह कभी भूल नहीं सकती है। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललिता प्रसाद घिल्डियाल ने शिक्षिका की कर्तव्यनिष्ठा और विद्यालय के विकास में योगदान की सराहना की। 24 अगस्त 1993 में श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में श्रीमती बैजयंती नेगी ने शिक्षिका के रूप में सेवा शुरू की। विद्यालय के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा, शिक्षक नीरज कुकरेती, श्रीमती स्वराज पंवार, मीना थलेड़ी, ज्योति केडियाल, कल्पना रावत, पूनम तिवारी, कविता जजेड़ी, ममता कैंथोला, मालती पोखरियाल, प्रकाश गौनियाल, राकेश नेगी, नीरज कुकरेती, राजेश अंथवाल, बृजेंद्र नेगी, अरविंद भारद्वाज, मंदीप नेगी सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।