लंबे अर्से के बाद गुनोगी-नैलबागी सड़क निर्माण की राह हुई आसान

Spread the love

नई टिहरी()। लंबे अर्से के बाद भूमि विवाद का निपटारा होने से अब गुनोगी-नैलबागी सड़क निर्माण की राह आसान हो गई। सड़क का निर्माण होने से गुनोगी, एरवाणी, कुमाईखेत और नैलबागी के लगभग 200 परिवारों पैदल दूरी तय करने से राहत मिलेगी। 1.87 लाख की लागत से पांच किमी सड़क का निर्माण लोनिवि चंबा फरवरी से शुरू करेगा। चंबा ब्लॉक के गुनोगी, एरवाणी, कुमाईखेत और नैलबागी को सड़क से जोड़ने के लिए बीते अक्तूबर में वित्तीय स्वीकृति मिल गई थी। राज्य योजना के अंतर्गत गुनोगी से नैलबागी तक पांच किमी सड़क का निर्माण किया जाना था लेकिन सड़क निर्माण शुरू होने से पहले भूमि विवाद सड़क की राह में बाधा बन गई थी। सर्वे को लेकर लोनिवि और ग्रामीणों के बीच कई बार विवाद की स्थिति बनी रही। विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों की कई दौर की बैठकों के बाद सड़क का समरेखण बदलने पर सहमति बनी। दोनों पक्षों की सहमति के बाद अब सड़क निर्माण की राह आसान हो गई। लोनिवि चंबा के ईई जगदीश खाती ने बताया कि अथक प्रयासों के बाद अब सड़क को लेकर कोई विवाद नहीं है।
कार्य को लेकर जो भी आपत्तियां थी उनका निस्तारण कर लिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर आगामी फरवरी माह से गुनोगी-नैलबागी सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। विभाग ने एक साल के अंतर्गत गुनोगी-नैलबागी तक पांच किमी सड़क निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *