सभी काम बाद में पहले बच्चों को पिलाएं पोलियो
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अभिभावकों से सभी कार्यों को छोड़कर पहले अपने बच्चों को पोलियों पिलाने की अपील की गई। कहा कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रत्येक अभिभावक को गंभीर रहना चाहिए।
गुरुवार को यूनिकस एकेडमी के छात्रों ने रैली निकाल लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया। जागरूकता रैली का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया। रैली मालवीय उद्यान से होकर झंडाचौक पहुंची और वहां से पुन: मालवीय उद्यान में पहुंच संपन्न हुई। गुरूबचन सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब ने वर्ष 1985 से पूरे विश्व से पोलियो उन्मूलन का जो बीड़ा उठाया था उससे हमारा देश पोलियो मुक्त हुआ। लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पोलियो के केस पाए जाते हैं। कहा कि पोलियो के प्रति बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्कता है। कहा कि आज ही दिन पोलियो वैक्सीन बनाने वाले जोंस साल्क का जन्म दिवस भी है, जिसे हर साल पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर डीपी सिंह, वाईपी गिलरा, विपिन बक्शी, विजय कुमार माहेश्वरी, अनीत चावला, गोपाल बंसल, अभय सिंह रावत, मान सिंह, ज्योति स्वरूप मौजूद रहे।