आखिर 15 ओवर के बाद ही क्यों बैटिंग करने आते हैं धोनी?

Spread the love

-फ्लेमिंग ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
नईदिल्ली,  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 में तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है और ऊपर से एमएस धोनी का बैटिंग नंबर भी एक चिंता का विषय है क्योंकि या तो वो नंबर 9 पर आ रहे हैं और या तो नंबर 7 पर, ये दोनों ही ऐसे नंबर हैं जहां पर मैच को कंट्रोल करने के लिए धोनी को बहुत ही कम ओवर मिलते हैं।
कुछ फैंस का मानना है कि धोनी को बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आकर मैच को कंट्रोल करना चाहिए लेकिन अब कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जो खुलासा किया है उसने सीएसके फैंस के दिल में धोनी की इज्ज़त और बढ़ा दी है। फ्लेमिंग ने कहा है कि लाइनअप में एमएस धोनी की बल्लेबाजी की स्थिति समय पर निर्भर करती है क्योंकि दिग्गज विकेटकीपर की फिटनेस पहले जैसी नहीं रही।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी के घुटने पहले जैसे नहीं रहे। सीएसके कोच ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता और 43 वर्षीय धोनी अंत में ये आंकलन करते हैं कि वो टीम के लिए क्या दे सकते हैं। फ्लेमिंग ने कहा, हां, ये समय की बात है।एमएस इसका आकलन करते हैं। उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वो ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है। वो पूरे स्टिक से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वो उस दिन आकलन करेंगे कि वो हमें क्या दे सकते हैं। अगर खेल आज की तरह संतुलन में है, तो वो थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य अवसर आएंगे तो वो अन्य खिलाडिय़ों का समर्थन करेंगे। इसलिए वो इसे संतुलित कर रहे हैं।
फ्लेमिंग ने आगे बोलते हुए कहा, मैंने पिछले साल भी यही कहा था कि वो हमारे लिए बहुत मूल्यवान है। नेतृत्व और विकेटकीपिंग – इसलिए उसे नौ, दस ओवर में नहीं खिलाया जा सकता। उसने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है। इसलिए, देखिए, लगभग 13-14 ओवरों से, वो इस बात पर निर्भर करता है कि कौन खेल रहा है।
शायद फ्लेमिंग के खुलासे के बाद ये सवाल उठना बंद हो जाएंगे कि आखिर धोनी बल्लेबाजी क्रम में नीचे क्यों आते हैं। आपको बता दें कि धोनी अगली बार शनिवार, 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैच में सीएसके के लिए खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *