अमेरिकी ड्रिल के बाद उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, 300 किलोमीटर की दूरी की तय
सियोल, एपी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से युद्धक विमानों से किए गए संयुक्त सैन्य अभ्यास के दूसरे दिन उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ ने कहा कि पूर्वी तट वानसन क्षेत्र से लांच किए गए हथियारों ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरने से पहले लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय की।
अमेरिका के दो एफ-22 विमान शामिल हुए
संयुक्त अभ्यास में दक्षिण कोरिया के दो एफ-35 एएस और अमेरिका के दो एफ-22 विमान शामिल हुए थे। उत्तर कोरिया की ओर से हाल के महीनों में लगातार हथियारों की टेस्टिंग जारी है। इस बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया भी क्षेत्र में लगातार संयुक्त अभ्यास कर रहा है।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि उत्तर कोरिया का मानना है कि यदि बातचीत फिर से शुरू होती है तो उन्नत हथियार शस्त्रागार उसे अमेरिका से अधिक रियायतें हासिल करने का लाभ देगा। उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने एक नए मल्टीपल राकेट लांच सिस्टम के एक और परीक्षण की निगरानी की थी।