डीयू में बम की धमकी के बाद जेएनयू ने बढ़ाई सुरक्षा, बिना परमिशन बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक

Spread the love

नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने अपने छात्रों, फैकल्टी, स्टाफ और कैंपस निवासियों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बम धमकी की सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा माहौल एक बार फिर गंभीर हो गया है. उच्च स्तरीय सुरक्षा जांच की गई थी. कॉलेजों को तुरंत खाली करा कर दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड ने पूरे कैंपस की व्यापक तलाशी ली थी. हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, लेकिन घटना के बाद पूरे शैक्षणिक परिसरों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि दिल्ली में हालिया धमकी और बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स को अतिरिक्त सतर्क के लिए एडवाइजरी में सभी को अपने आसपास के वातावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई है, विशेषकर कम भीड़ वाले स्थानों या ऐसे क्षेत्रों में जहां आवाजाही अधिक रहती है. विश्वविद्यालय ने किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि, लावारिस बैग, सामान या छोड़े गए वाहन की तुरंत सूचना सुरक्षा विभाग को देने के निर्देश दिए हैं.
जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि अनधिकृत व्यक्तियों को हॉस्टल, रेजिडेंशियल ब्लॉक्स और संवेदनशील स्थानों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्रों और स्टाफ को कैंपस में कहीं भी प्रवेश करते समय हमेशा वैध जेएनयू आईडी कार्ड साथ रखने को कहा गया है. सुरक्षा जांच को पहले की तुलना में और मजबूत किया गया है, जिसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है. एडवाइजरी में सोशल मीडिया पर अफवाहें या अपुष्ट जानकारी फैलाने से बचने की भी विशेष चेतावनी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *