चीन के बाद भारत के इस शहर में फैली खतरनाक बीमारी, अब तक 17 की मौत
जम्मू , अभी हाल ही में चीन में अज्ञात बीमारी फैलने की खबरें सामने?आने से पूरी दुनिया सकते में थी वही उत्तर भारत के एक इलाके में अज्ञात बीमारी फैलने की बात सामने आ रही है।?जम्मू के राजौरी संभाग के बधाला गांव में अलग-अलग परिवारों के 17 लोगों की मौत हो गई है।?प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए?गांव को तीन हिस्सों में बांटकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।?इन तीन हिस्सों में जोन उन परिवारों का है जिनके सदस्यों की मौत हुई?है, दूसरे जोन में वे लोग हैं जो अज्ञात बीमारी के रोगियों के संपर्क में आए, तीसरे जोन में बाकी बचे हुए परिवार शामिल हैं। रहस्यमयी बीमारी से मौतों की चल रही जांच के बीच अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में एक झरने को सील कर दिया।?फिलहाल, झरने (बावली) से लिए गए पानी में कुछ?कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इस वजह से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। केंद्रीय टीम रहस्यमयी बीमारी से मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। इस अंतर-मंत्रालयी टीम की जम्मू-कश्मीर के फोरेंसिक साइंस, पशुपालन और खाद्य सुरक्षा विभाग भी मदद कर रहे हैं। टीम रविवार को ही बुधल पहुंच गई थी।