नालियों की सफाई कर मलबा सड़क पर छोड़ गया निगम
जगह- जगह सड़क पर पड़े मलबे से आमजन को हो रही परेशान
शिकायत के बाद भी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा निगम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बरसात के समय जलभराव को रोकने के लिए नालियों की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। हालत यह है कि कई स्थानों पर नगर निगम नाली सफाई के बाद मलबा सड़क किनारे ही छोड़कर चला गया है। ऐसे में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम मलबा उठाने की सुध नहीं ले रहा।
प्रत्येक वर्ष मानसून से पूर्व क्षेत्र की नालियों की सफाई की जाती है, जिससे बरसात का पानी आबादी क्षेत्र में भरने के बजाय नालियों से आसानी से निकल सें। नगर निगम ने नालियों की सफाई तो कर दी है, लेकिन मलबा सड़क पर ही छोड़कर चला गया। नतीजा अब हल्की बरसात में ही मलबा बहकर सड़क पर आ रहा है। ऐसे में लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात से पूर्व नालियों की सफाई के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है। सबसे बुरी स्थिति मानुपर रोड व भाबर क्षेत्र में बनी हुई है। यदि समय पर मलबा नहीं उठाया गया तो तेज बारिश होने पर स्थिति और गंभीर होगी।