डीएम से शिकायत के बाद प्रशासन ने नाले की खुदाई शुरू की
रुद्रपुर। आदर्श कालोनी के लोग जलभराव की समस्या से वर्षों से जूझ रहे है जिसे लेकर कालोनी के लोग सड़कों से लेकर तहसील तक प्रदर्शन और नानकमत्ता विधायक से लेकर प्रशाशन के अधिकारियों का घेराव करते आए है। बरसात आते ही पानी निकासी न होने के कारण लोग चार फिट पानी से होकर गुजरने पर मजबूर हो जाते है। कालोनी वासियों ने पानी निकासी की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा का घेराव भी किया था। खटीमा मे लगे जनता दरबार में सभासद अकबर ने डीएम से कालोनीवासियों के साथ पानी निकासी की गुहार लगाई थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम रवींद्र बिष्ट ने पानी निकासी को लेकर जेसीबी से नाली खुदवाने का काम शुरू कर दिया है। सभासद अकबर और कालोनीवासियों ने मांग की है कि कालोनी के बीच से गुजर रही डामर सड़क को तोड़ ह्यू पाइप डाला जाए और पानी की उचित निकासी की जाए।