कोरोना के बाद चीन में फैली एक और बिमारी की भारत में एंट्री, दिल्ली एम्स में मिले 7 केस
नई दिल्ली, एजेंसी। चीन में फैल रही बिमारियां दुनिया का पीछा नहीं छोड़ रही हैं। अभी तक कोरोना से दुनिया पूरी तरह बाहर भी नहीं निकली थी कि अब एक और रोग ने चीन को जकड़ लिया है, जिसकी एंट्री अब भारत में भी हो चुकी है। सांस से संबंधित यह बिमारी ज्यादातर छोटे बच्चों को चपेट में ले रही है।
दरअसल, माइक्रोप्लाजमा न्यूमोनिया नामक यह बिमारी चीन से पैदा हुई है, जिसने चीन में खूब उत्पात मचाया था। अब यह रोग दिल्ली में भी देखने को मिला है। दिल्ली एम्स में ऐसे सात मामले पाए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर देश इस बिमारी पर सतर्क हो गया है, क्योंकि सभी जानते हैं जिस तरह चीन से कोरोना की जड़ें पूरी दुनिया में फैल गई थीं और लाखों लोगों की जानें ले ली थीं, उसी को देखते हुए अब भारत में इसका खौफ है और फूंक-फूंक कर कदम रखे जा रहे हैं।