गौतम गंभीर के बाद अब जयंत सिन्हा ने भी चुनावी राजनीति से लिया संन्यास

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा के सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद अब हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनावी दायित्वों से मुक्ति मांगी है। जयंत ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर जेपी नड्डा से खुद को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि जयंत सिंहा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से विजय रहे थे। उनसे पहले उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा कई बार हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। इस बार हजारीबाग लोकसभा सीट भाजपा इस बार एनडीए में शामिल सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ सकती है। आजसू पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में गिरिडीह की जगह हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। श्री चौधरी हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं, वहीं अभी रामगढ़ से उनकी पत्नी सुनिता चौधरी विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *