गुलशन कॉलोनी के बाद अब चारु मार्केट के एक जिम में गोलीबारी

Spread the love

कोलकाता ,। महालया के दिन दक्षिण कोलकाता का चारु मार्केट इलाका में तब हड़कंप मच गया व सनसनी फैल गई। आज दोपहर करीब 12 बजे देशप्राण शास्मल रोड स्थित एक जिम गोलीबारी से दहल उठा। वैसे इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन आरोप है कि छुट्टी के दिन ‘द कल्चर’ नाम के उक्त जिम में लगभग 10-12 लोग व्यायाम कर रहे थे। अचानक, रेनकोट पहने दो लोग जिम के रिसेप्शन पर आए और मालिक जय को ढूंढने लगे। मौजूद कर्मचारी मालिक को बुलाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी बदमाशों ने गोली चला दी। लगातार दो राउंड फायरिंग के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस का मानना है कि गोलीबारी का निशाना जिम मालिक जय ही थे, लेकिन फायरिंग लक्ष्य से चूक गई। मौके से दो गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही चारु मार्केट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंभीर है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। हमलावरों का उद्देश्य क्या था, इसकी जांच जारी है। बहरहाल बता दे कि, 11 सितंबर को बाईपास से संलग्न गुलशन कॉलोनी में शाम के समय बदमाश असलहों के साथ तांडव मचाते देखे गए। गुलशन कॉलोनी के ऑटो स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाशों का एक समूह एक के बाद एक गोलियां चलाता और बम फेंकता दिखाई दिया। उक्त घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम उठा रहें थे कि, अब चारु मार्केट इलाका के जिम में गोलीबारी की घटना ने तमाम तवाल खड़े कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *