महाराज के निर्देश के बाद पाबो-झंगबो-गढीगांव-पिनानी सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने भारी बारिश के कारण पाबो-झंगबो-गढीगांव-पिनानी सडक के क्षतिग्रस्त होने पर जिलाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र कनेक्टिविटी बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
लोनिवि मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक महाराज ने बताया कि भारी बरसात से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिल रही है। जनपद पौड़ी चौबट्टाखाल के अन्तर्गत पाबो-झंगबो-गढीगांव-पिनानी सडक के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही उसे ठीक कर कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए जिलाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। मौके पर सड़कों को खोलने के लिए मशीन में पहुंच चुकी हैं और सड़कों को दुरुस्त करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की व्यस्तता के चलते वह क्षेत्र में नहीं जा पा रहे हैं लेकिन शीघ्र ही वह क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।
लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सोमवार को 02 राष्ट्रीय राजमार्ग, 20 राज्य मार्ग, 09 मुख्य जिला मार्ग, 06 अन्य जिला मार्ग और 58 ग्रामीण मार्ग सहित कुल 96 मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें खोलने के लिये लगातार युद्धस्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि 514 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण एवं मार्ग बन्द होने के सम्भावित स्थानों पर तैनात की गई हैं और सभी प्रभावित क्षेत्रों में अधिशासी अभियन्ताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *