एडीएम के मनाने पर शुक्ला ने खत्म किया धरना, बेहड़ जिद पर अड़े
रुद्रपुर। एसडीएम पंकज उपाध्याय के मनाने पर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने चौथे दिन अपना धरना समाप्त कर दिया। शुक्ला मंगलवार से विधायक तिलकराज बेहड़ के धरने के खिलाफ तहसील कार्यालय में धरना दे रहे थे। वहीं एडीएम के अनुरोध को विधायक तिलकराज बेहड़ ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक व्यापार मंडल के पदाधिकारी संतुष्ट नहीं होंगे, उनका धरना जारी रहेगा।शुक्रवार को एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी मनोज कत्याल और एएसपी निहारिका तोमर धरना स्थल पर पहुंचे। पंकज उपाध्याय ने कहा कि निजी संगठनों का विवाद सड़कों पर आता है, तब नियम देखे जाते हैं। चुनाव प्रक्रिया रोकने का निर्णय व्यापार मंडल को पंजीकृत करने वाली उपनिबंधक सोसायटी फर्म्स व चिट्स ने लिया था। एसडीएम की भूमिका इसमें तटस्थ रही है। एसडीएम ने दोनों पक्षों को सुना है और उनकी शिकायत को सही फोरम तक भेजा है। जहां से इस मामले का निर्णय होना है। उपनिबंधक कार्यालय ने इस मामले को विहित प्राधिकारी (एसडीएम हल्द्वानी) पास भेजा था। उनके निर्णय तक चुनाव की प्रक्रिया रुकी हुई है। उन्होंने शुक्ला से कहा कि उनकी आपत्ति कानूनी फोरम तक जा चुकी है। व्यापारियों को तय करना होगा कि मतदाता सूची शुद्ध बनाई जाए। अवैध मतदाता हटें, छूटे व्यापारी उसमें शामिल हों और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो विहित प्राधिकारी (एसडीएम हल्द्वानी) इस मामले में निर्णय देंगे। चुनाव यदि विधि के विरुद्ध कर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास होगा तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शुक्ला को भरोसा दिया कि कोई भी कार्य नियमावली से बाहर जाकर नहीं होगा। शुक्ला ने एडीएम से सहमत होकर कहा कि उन्हें प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है। जो भी प्राधिकारिक निर्णय आएगा, उसका सभी व्यापारी स्वागत करेंगे। उनका धरना ईमानदार अधिकारियों के खिलाफ उठ रही आवाज के खिलाफ था। विधायक दरी बिछाकर अधिकारियों के अपशब्द बोलते हैं और गलत लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं।