रुद्रप्रयाग : बीती रात केदारनाथ हाईवे पर भीरी बाजार के पास हुई वाहन दुर्घटना में दोनों मृतकों के शवों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं जिला चिकित्सालय में भर्ती चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार है। दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद रविवार को मृतक 29 वर्षीय विकास पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम किसरोता जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश एवं 45 वर्षीय शिशपाल निवासी निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पंचनामा के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया गया। बाद में दोनों शवों परिजनों को सौंप दिया गया। ऊखीमठ थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि दो घायलों को बीती शाम ही घर भेज दिया गया था, जबकि जिला चिकित्सालय में भर्ती चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। (एजेंसी)