रोहन गुप्ता, गौरव वल्लभ के बाद कांग्रेस का एक और प्रवक्ता टूटा
नई दिल्ली । कांग्रेस से प्रवक्ताओं का पलायन जारी है। पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही राधिका खेड़ा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। खेड़ा के साथ पार्टी की सदस्यता लेने वालों में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता शेखर सुमन का नाम भी शामिल है।भाजपा में शामिल होने के बाद खेड़ा ने कहा, ‘राम भक्त होने और रामलला के दर्शन की वजह से कौशल्या माता की धरती पर जिस तरह से मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ। अगर मुझे भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं होता, तो मैं यहां कभी पहुंच नहीं पाती। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी और हिंदू विरोधी कांग्रेस है।’
खेरा ने कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।’इधर, राजनीति में कदम रखने वाले अभिनेता शेखर सुमन का कहना है, ‘कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं यहां पर बैठूंका, लेकिन जीवन में कई चीजें जाने और अनजाने में होती हैं। मैं यहां पर बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं। और मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया।।।।’ सुमन हाल ही में वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे।