शिखर धवन के बाद रॉबिन उथप्पा को ईडी का समन, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला

Spread the love

नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की परेशानी बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उथप्पा को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार 22 सितंबर को तलब किया है। कुछ दिन पहले शिखर धवन से भी ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। सुरेश रैना और हरभजन सिंह से भी इस मामले में पूछताछ हुई थी।
ईडी ने 1&बेट नामक ऐप के कारण उथप्पा को समन भेजा है। धवन के मामले में ईडी का मानना था कि वह कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े थे।
सूत्र के अनुसार धवन को 1&बेट नामक एक ऐप से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा था। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान को दर्ज किया था।
पिछले महीने ईडी ने रैना को तलब किया था और पीएमएलए के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया था। एक सूत्र ने बताया था कि पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने रैना से सट्टेबाजी ऐप के मालिकों से कैसे संपर्क किया, उन्हें पैसे कैसे दिए गए, उन्होंने टैक्स कहां चुकाया? और कई पैसों के लेन-देन के बारे में पूछा। ऐसी भी खबर थी कि रैना से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई थी।
पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से सोमवार को ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं बंगाली अभिनेता अंकुश हज़रा से मंगलवार को एजेंसी ने बयान दर्ज किया। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी मंगलवार को ईडी के सामने हाजिर होने की संभावना थी, लेकिन रिपोर्ट दायर होने तक उन्होंने अपना बयान दर्ज नहीं कराया था। यह सभी पूछताछ ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की जा रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग मैचों से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामलों पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने पिछले साल कुछ आरोपियों की 337 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इनमें एक मामला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फेयरप्ले से जुड़ा है, जिसके निदेशकों पर इंडियन प्रीमियर लीग मैचों का अवैध प्रसारण और विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। ईडी की जांच में इन गतिविधियों से बड़े पैमाने पर कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *