शुभमन गिल के बाहर होने के बाद इन 3 खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका

Spread the love

-नंबर-3 होगा बेस्ट रिप्लेसमेंट
नईदिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाने वाला है. लेकिन, इससे पहले शुभमन गिल इंजरी के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि गिल के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा? तो आइए आपको उन 3 खिलाडिय़ों के बारे में बताते हैं, जो गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल राहुल को चुना जा सकता है. केएल के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव भी है. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में केएल का अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है. राहुल काफी फ्लेक्सिबल हैं और वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. वैसे भी तीसरे नंबर पर एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए, जो कंगारू गेंदबाजों पर दबाव डालकर क्रीज पर डटा रहे और पारी को आगे बढ़ाए.
शुभमन गिल को अंगूठे के फ्रेक्चर के चलते 14 दिन का आराम दिया गया है. नतीजन, अब पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया को रिप्लेसमेंट की जरूरत है. टीम में शामिल विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी गिल की जगह मौका दिया जा सकता है. भले ही जुरेल के पास सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हो, लेकिन उनके पास वो काबिलियत है, जिससे वह टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
सरफराज खान ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 के औसत से 371 रन बनाए हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. शुभमन गिल के रूल्ड आउट होने के बाद सरफराज को पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काबिलियत साबित की है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *