अहमदाबाद हादसे के बाद डीजीसीए का बड़ा एक्शन,एयर इंडिया को 4 कारण बताओ नोटिस; सुरक्षा नियमों में मिलीं गंभीर खामियां

Spread the love

नई दिल्ली ,अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के करीब एक महीने बाद, विमानन नियामक डीजीसीए (ष्ठत्रष्ट्र) ने एयर इंडिया पर शिकंजा कस दिया है। डीजीसीए ने गुरुवार को एयरलाइन को चार कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस कैबिन क्रू की ड्यूटी, उनके आराम के घंटे, ट्रेनिंग और अन्य ऑपरेशनल प्रक्रियाओं में गंभीर चूकों के आरोपों को लेकर भेजे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, ये नोटिस 23 जुलाई को जारी किए गए, जो एयर इंडिया द्वारा ही 20 और 21 जून को स्वेच्छा से सौंपी गई रिपोर्ट पर आधारित हैं। इन रिपोर्टों में एयरलाइन ने खुद माना है कि पिछले एक साल में कई उड़ानों के दौरान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ।
डीजीसीए द्वारा जारी नोटिसों में कई गंभीर खामियों का जिक्र है। नोटिस के अनुसार, एयर इंडिया ने कम से कम चार बहुत लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (अल्ट्रा लॉन्ग हॉल फ्लाइट्स) में केबिन क्रू के लिए अनिवार्य ड्यूटी और आराम के घंटों से जुड़े नियमों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया। इसके अतिरिक्त, कई अन्य उड़ानों में क्रू की ट्रेनिंग और तय संचालन प्रक्रियाओं में भी गंभीर लापरवाही बरती गई। डीजीसीए ने यह भी पाया कि कुछ मामलों में क्रू सदस्यों को दिए जाने वाले अनिवार्य साप्ताहिक आराम (ङ्खद्गद्गद्मद्य4 क्रद्गह्यह्ल) के प्रावधानों की भी अनदेखी की गई, जो उड़ान सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है।
नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, हमें नियामक द्वारा भेजे गए नोटिस मिले हैं, जो पिछले एक साल में हमारी स्वैच्छिक रिपोर्टिंग से संबंधित हैं। हम तय समय के भीतर इन पर जवाब देंगे। एयर इंडिया यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है।
गौरतलब है कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया था। उस भीषण हादसे में 260 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि उसी हादसे के बाद से डीजीसीए एयर इंडिया को लेकर अतिरिक्त सख्ती बरत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *