जयपुर , देश में विमान हादसों को लेकर मचे हड़कंप के बीच बुधवार दोपहर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ी अनहोनी टल गई। दिल्ली से जयपुर पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट ्रढ्ढ-1719 की लैंडिंग ऐन मौके पर फेल हो गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। दोपहर करीब 1:05 बजे विमान रनवे पर उतरने ही वाला था और उसके पहिए जमीन को छूने ही वाले थे कि पायलट ने आखिरी क्षणों में अचानक फैसला बदलते हुए विमान को दोबारा हवा में उठा दिया। विमान के अचानक ऊपर उठने से यात्रियों की सांसें थम गईं।
रनवे टच करने से ठीक पहले पायलट ने लिया ‘गो-अराउंडÓ का फैसला
विमानन सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान की स्थिति स्थिर नहीं थी, जिसे तकनीकी भाषा में ‘अनस्टेबल अप्रोचÓ कहा जाता है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पायलट ने समझदारी दिखाई और मानक प्रक्रिया (स्ह्रक्क) के तहत ‘गो-अराउंडÓ का निर्णय लिया। इसके बाद विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में काफी देर तक चक्कर लगाए। करीब 10 मिनट तक हवा में रहने और हालात सामान्य होने के बाद, पायलट ने दूसरे प्रयास में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान के जमीन पर उतरते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि यह एक सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया है और यदि पायलट को लैंडिंग में जरा भी जोखिम लगता है, तो वे ऐसा निर्णय लेते हैं।
फ्लाइट में सवार थे कांग्रेस प्रभारी रंधावा, सुबह की घटना से थी दहशत
इस विमान में आम यात्रियों के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे। हालांकि, विमान सुरक्षित लैंड हो गया, लेकिन कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था। यात्रियों के बीच दहशत का एक बड़ा कारण आज सुबह महाराष्ट्र में हुआ विमान हादसा भी था। गौरतलब है कि बुधवार सुबह ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था।
बारामती हादसे से सहमा हुआ है देश
आज सुबह 8:45 बजे हुए बारामती विमान हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की जान चली गई है। महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक, वहां भी पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ न दिखने पर विमान को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया था, जो असफल रहा और विमान क्रैश हो गया। इसी तरह की परिस्थिति जयपुर में बनते देख यात्रियों का डरना स्वाभाविक था। हालांकि, जयपुर में पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
00