हिंदुओं पर हमला, 2 लोगों की हत्या के बाद भारत ने बांग्लादेश को दी वॉर्निंग, कहा- दोषियों को मिलेगी सजा

Spread the love

नई दिल्ली , बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की हालिया हत्या को लेकर भारत ने सख्त रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने वाली घटनाओं की श्रृंखला चिंताजनक है और ऐसी हिंसा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार सीमा पार हो रही इन घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान दे रही है। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी। जायसवाल ने कहा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार दुश्मनी बहुत चिंता की बात है। हम बांग्लादेश में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी।
बांग्लादेश की लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ताजा घटना बुधवार को ढाका से करीब 145 किलोमीटर पश्चिम में राजबाड़ी शहर के पांग्शा उपजिला में हुई। द डेली स्टार ने पुलिस के हवाले से बताया कि अमृत मंडल नाम के पीड़ित को उगाही के आरोपों के बाद स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान की स्वदेश वापसी पर भारत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने रहमान की वापसी पर कहा है कि भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है; इस घटनाक्रम को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *